Posts

Showing posts from February 18, 2016

देशभक्ति का बाजार

देशभक्ति का बाजार आओं आओं लूट लो देशभक्ति का बाजार लगा है। खरीददारों का तो पता नहीं पर बेचने वालो का हुजूम उमड़ पड़ा है।  भगवा रंग के पैकट में हिंदुत्व कंपनी के ठप्पे पे खूब बिक रही है। देशभक्ति। पहने टोपी और खादी चड्डी हाथ में लाठी लिए नागपुर वाले लाला बेच रहा है। देशभक्ति। बाबाजी के आश्रम की गौमाता के मूत्र से पवित्र हुई एकदम शुद्ध शाकाहारी है। देशभक्ति। आजकल तो काले कोट वाले भी गद्दी वाले काका के आशीर्वाद से बेचने लगे है। देशभक्ति। आओं आओं लूट लो देशभक्ति का बाजार लगा है