सोमवार, 8 जून 2020

मेरा i Love You लौटा दो

सुनो ना l

हाँ l बोलो l

I Love You.

भप्प! ऐसे भी कोई कहता है l

थोडा रोमांटिक होकर कहो l

चाँद सितारे तोड़कर लाओ l

Paris का Effiel Tower लाओ l

अपना ताज महल भी चलेगा l

पर यूँ सुके-सुके I Love You ना कहो l

सुनो l

हाँ !

मेरा I Love You लौटा दो l 

हर एक दोस्त कमीना होता है l


आपने ये तो सुना होगा हर एक दोस्त कमीना होता है l मगर मैं कहूँगा कमीना नहीं महा-कमीना होता है l तुम्हारे breakup के बाद इनको तुम्हारी गर्लफ्रेंड सॉरी एक्स गर्लफ्रेंड पर लाइन मारनी होती है l इनको पता है कि ये कन्धा बनेंगे फिर भी बनना है l एक ऐसा ही कन्धा यानि कि मेरा दोस्त मुझसे मिलने आया l उसने कहा - यार बल्ली तूने उसके साथ ठीक नहीं किया l तूने उसके साथ ये ये ये किया l मैं सुनता रहा l फिर उसकी पूरी कहानी सुनने के बाद मैंने कहा भाई उसने मेरे साथ वो वो वो किया l ये सुनने के बाद उसने कहा - ओह! इतना कुछ हुआ? मैंने कहा - नहीं l उसका ये ये ये और मेरा वो वो वो और जो जो हुआ l

अच्छा ऐसा कभी हुआ है ? जब आपके दोस्त ने आपकी बनती बनती बात बिगाड़ दी हो? मतलब दोस्तों को लगता है अगर date करने लग गया तो इनका भाई बर्बाद हो जाएगा जैसे अब बड़ा आबाद है l मेरी एक बार बस बात बनने ही वाली थी l मैं और वो कैंटीन में बैठे चाय पी रहे थे कि इतने में ही मेरा ये दोस्त आता है l अब conversation starter होती है एक्स कि बातें l भाई ये मुझे अब समझ आया है कि दोस्त (लड़का ये लड़की) कभी अपनी एक्स के बारें में मत बताना l बस इसको वार्निंग नहीं वारंट समझ लो और कुछ नहीं कह सकता l
हाँ तो उसने मेरे दोस्त से पुछा - यार बल्ली की एक्स के बारें में बताओ ना l
अब दोस्त को कमीना कहो या महा कमीना होता वो दोस्त ही है l उसने कहा कौनसी वाली के बारें में बताऊँ?
you will not believe वो उसी time वहां से उठ कर चली गई l उसके बाद क्या हुआ ये ना सुनोगे तो अच्छा होगा l

अच्छा कुछ लोग होते है जो बोलते है मुझे उस लड़की ने propose किया इसने propose किया l मुझे आजतक नहीं पता ये सच है या झूठ l मुझे आज तक I Love You जैसे तीन अनमोल शब्द पहले नहीं बोले l और जब-जब मैंने उन्हें बोला तो अगर ना होता है तो तुरंत reply आता है l मतलब भाई ये नजर कौनसी होती है? मतलब हम मिस्टर इंडिया है जो सिर्फ ना की नजरों से दिखते है l और अगर इनको हाँ करनी हो तो कभी सीधे मुंह हाँ नहीं बोलेगी - उसमे एक्स की प्रताड़ना होगी l जो आपके लिए सीधे-सीधे शब्दों में चेतावनी है l
फिर आपको ये बताया जाएगा कि she is not worth you. इसका मतलब ये है आप उनकी तारीफ़ कीजये l अगर आप ये दो पड़ाव पार कर गए तो सोचा जाएगा l अब सोचा जाएगा वो वक़्त है जो आपकी नजरों में गुलाब ही गुलाब बिछाए है मगर आप जब उन पर चलते है तो वो शोला बन जाते है l और जिस दिन हाँ होती है उस दिन आपको लगेगा अ दुनिया वालों मेरे साथ हुआ क्या है ?



अरे बुडबक कौन हो तुम?

अरे बुडबक कौन हो तुम?

अम्म्म! हम है जी बीच के l

क्या ? बीच के ? ये कौन होते है ?

देखो -

ना हम बड़े ना हम छोटे l

ना हम गाँव के ना हम शहर के

ना हम देशी ना हम अंग्रेजी

ना हम आवारा ना हम सुशील

ना हम खिलाडी ना हम अनाड़ी

ना हम अनपढ़ पता नहीं है कैसे पढ़े लिखे

बस बस बस l अरे बाबा ! तुम हो कौन?

ये सोचते सोचते तो हमने 30 साल निकाल दिए l तुझे 2 मिनट में उत्तर चाहिए l (ये ले l ये ले l थप्पड़ से पिटाई)

सरकारी स्कूल अच्छे है ।

यह गाँव का आँगन है ।  ज्ञान का प्रांगण है ।  यहाँ मेलजोल है ।  लोगों का तालमेल है ।  बिना मोल है फिर भी अनमोल है ।  इधर-उधर भागता बचपन है । ...