मेरे विचार कुकुरमुत्ता हो गए है



मेरे विचार कुकुरमुत्ता हो गए है

मेरे विचार
हाँ मेरे विचार
कुकुरमुत्ते हो गए है
बस इधर जाते है
उधर जाते है
पता ही नहीं कहाँ कहाँ जातें है?
मेरे विचार
हाँ मेरे विचार
कुकुरमुत्ते हो गए है l

चुनाव का वक़्त है
तो इनकी दोस्त ईमानदारी है
देशभक्ति इनके रंग रंग में है

वैसे ये थोड़े उतावले है
कुछ कानूनी करने के लिए
ये कागज़ सरकाते है
जेब थोड़ी इनकी गरम है
बराबर बाकियों की भी करते है
मेरे विचार
सच्चे, कर्मठ, पक्के
विचार कुकुरमुत्ते हो गए है l

सुना है कुछ दिन पहले
खड़े चोराहे पर
आज़ादी के नारे लगा रहे थे
आज वही अपनी ख़बरों को
फेक न्यूज़ बता रहे है l

संस्कृति इनकी सांस है
ये उठते तो संस्कृति से
बैठते है तो संस्कृति से
सोते भी है तो अपनी संस्कृति से
मगर इनकी संस्कृति जो है
वो इनकी अपनी है
ये मेरे विचार है
जो आजकल कुकुरमुत्ते हो गए है l

जब ये जवान थे
तो गलतियाँ होती थी
मगर अब ये ब्रहमचारी हो गए है
अब आती है शर्म इनको
सोचने में, समझने में
शायद ये मोहमाया छोड़ गए है l


मेरे विचार
हाँ मेरे विचार
कुकुरमुत्ते हो गए है








Comments

Popular posts from this blog

खूनी उम्मीद

पारो और चाय