किसान
मैं एक किसान हूँ,
और आसमान में धान बो रहा हूँ।
लोग मुझे कहते है
अरे पगले आसमान में भी कभी धान नहीं जमता।
मैं पूछता हूँ गेगले धोधले
जब जमीन में भगवान जम सकता है
तो आसमान में धान क्यों नहीं
और अब तो मैं अड़ गया हूँ
कि दोंनो में से एक होकर रहेगा
या तो धरती से भगवान उखड़ेगा
नहीं तो आसमान में धान जमेगा।
और आसमान में धान बो रहा हूँ।
लोग मुझे कहते है
अरे पगले आसमान में भी कभी धान नहीं जमता।
मैं पूछता हूँ गेगले धोधले
जब जमीन में भगवान जम सकता है
तो आसमान में धान क्यों नहीं
और अब तो मैं अड़ गया हूँ
कि दोंनो में से एक होकर रहेगा
या तो धरती से भगवान उखड़ेगा
नहीं तो आसमान में धान जमेगा।
Comments
Post a Comment