Posts

Showing posts from December, 2024

सरकारी स्कूल अच्छे है ।

Image
यह गाँव का आँगन है ।  ज्ञान का प्रांगण है ।  यहाँ मेलजोल है ।  लोगों का तालमेल है ।  बिना मोल है फिर भी अनमोल है ।  इधर-उधर भागता बचपन है ।  चारों और शोर है ।  सामुदायिक है । लोकतान्त्रिक है ।  ये इसका भी है । उसका भी है ।  जोड़ता है अपनों से  इसका कोई स्वार्थ नहीं ।  गाँव-मोहल्ला की शान है ।  एकता-भाईचारा इसके प्राण है ।  हमारे पूर्वजों ने खून-पसीनों से  इसके आँगन को सींचा है ।  यहाँ पीढ़ियाँ पढ़ी है ।  सदियों से आगे बड़ी है ।  यहाँ बड़े-बड़े घराने पढे है ।  पढ़कर यहाँ से  छोटे-2 घराने भी घड़े है ।  ये इसका भी है । उसका भी है ।  ये जो सरकारी स्कूल है ।  अच्छा है । सच सा है ।